प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पदभार संभालने से पहले सीएम साय ने की पूजा-अर्चना, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

vishnu deo sai work
vishnu-deo-sai-work रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री ने पदभार संभालने से पहले विधि-विधान से पूजा की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय की धर्म में गहरी आस्था है। शपथ लेने से पहले उन्होंने सुबह रायपुर स्थित अपने घर में पूजा-अर्चना की और रायपुर में भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री साय के मंत्रालय पहुँचने पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री साय ने अपने कार्यालय कक्ष में मंत्रालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय भी लिया। विभिन्न विभागों के सचिवों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह भी पढ़ें-Chhattisgarh CM Oath Ceremony : विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अरुण साव व विजय शर्मा बने उपमुख्यमंत्री

विष्णुदेव साय के गांव में उड़े रंग-गुलाल

बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद विष्णुदेव साय के गांव बगिया में लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर बधाई दी। इस दौरान गांव में काफी उत्साह और खुशी का माहौल नजर आया। आज जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बगिया में लोगों ने नये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को शपथ लेते हुए लाइव देखा। जैसे ही विष्णु देव साय शपथ लेने के लिए मंच पर आए तो गांव के लोगों ने हाथ उठाकर उनका अभिनंदन किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)