प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh: तय समय से पहले समाप्त हुआ बजट सत्र, 17 दिन चली सदन की कार्यवाही

cg vidhansabha Budget session ended
रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को समाप्त हो गया है। सत्र के शेड्यूल के मुताबिक सदन की कार्यवाही 2 मार्च तक चलनी थी, लेकिन तीन दिन पहले ही सत्र अनिश्चितकाल के लिए खत्म हो गया। इस बार बजट सत्र में 17 दिनों तक कार्यवाही चली। बजट सत्र 5 फरवरी को शुरू हुआ था, वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 9 फरवरी को पेश किया गया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह अमृत काल है, इस अमृत काल में हमारा देश और हमारा प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को जो गारंटी दी है, उसे हमारी सरकार प्रतिबद्धता से पूरा कर रही है। हमारी सरकार अगले 5 वर्षों में उनकी प्रत्येक गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह भी पढ़ेंः-CG: श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर का सबूत देने वाले प्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता अरुण कुमार शर्मा का निधन

सीएम ने दिया धन्यवाद

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्रियों और विपक्ष के सभी विधायकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बावजूद विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उनके मार्गदर्शन में यह सत्र सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उन्होंने सदन के संचालन में दिए गए सहयोग के लिए नेता प्रतिपक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने अनुभवों से सत्र को नया आयाम दिया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी अपने-अपने विभागों के माध्यम से आम नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आये। सत्र के संचालन में विधान सभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता से किया। सुरक्षाकर्मियों ने अपना कर्तव्य बखूबी निभाया। उन्होंने विधानसभा में सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों को त्वरित गति से नागरिकों तक पहुंचाने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)