प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

CG: आईआईटी भिलाई के परिसर का आज वर्चुअल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, तैयारियां पूरी

PM Modi will virtually inaugurate the campus of IIT Bhilai today
रायपुर (CG): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) सुबह जम्मू से छत्तीसगढ़ के आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दुर्ग सांसद विजय बघेल, आईआईटी के गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष के. वेंकटरमण और IIT निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कवर्धा और कुरुद में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवनों का भी उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शिक्षा विभाग मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने 15 फरवरी को आईआईटी भिलाई को इस संबंध में पत्र जारी किया था। ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में 232 करोड़ रुपये से बनेगी साइंस सिटी, सीएम ने की घोषणा

2018 को PM ने किया था शिलान्यास

भिलाई आईआईटी परिसर में उद्घाटन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आईआईटी परिसर लगभग 400 एकड़ क्षेत्र में बना है। इसका शिलान्यास 14 जून 2018 को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसके लिए 1090 करोड़ 18 लाख रुपये मंजूर किये थे। भिलाई आईआईटी की इमारतों का नाम छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों और पहाड़ों के नाम पर रखा गया है। इसका निर्माण 8 जुलाई, 2020 को शुरू हुआ था। वर्तमान में, आईआईटी भिलाई के छात्र रायपुर के जीईसी कॉलेज में अस्थायी रूप से अध्ययन कर रहे थे।

देश का 23वां आईआईटी

आईआईटी भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश ने कहा कि यह देश का 23वां आईआईटी है। इसकी खासियत यह है कि यह थ्रीडी आईआईटी है। इसे तीसरी पीढ़ी का आईआईटी भी कहा जाता है। यहां विभाग अनुशासन कार्यक्रम भी शुरू किये जा रहे हैं। इसके साथ ही यहां शॉर्ट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स भी पढ़ाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के छात्र भी मेरिट के आधार पर यहां प्रवेश पा सकेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)