Featured पंजाब राजनीति

चंडीगढ़ में पंजाब के नहीं बल्कि केंद्रीय सर्विस नियम होंगे लागू, अमित शाह के ऐलान के बाद सियासत गरमाई

चंडीगढ़ः गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ में केंद्र के सर्विस नियम (central civil service) लागू किए जाने का ऐलान करने के बाद पंजाब की राजनीति गरमा गई है। पंजाब के नेताओं ने एकजुटता से इसका विरोध शुरू कर दिया है। लेकिन पंजाब भाजपा इसका समर्थन कर रही है। चंडीगढ़ में इससे पहले कर्मचारियों पर पंजाब सर्विस नियम लागू होते थे। गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ दौरे के समय ऐलान किया था कि चंडीगढ़ में अब केंद्र के सर्विस रूल (central civil service) लागू होंगे। गृहमंत्री के इस बयान के बाद पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल सतर्क हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..प्रेसीडेंट जेलेंस्की ने पुतिन के सामने समझौते के लिए रखीं दो शर्ते, साथ ही दी यह चेतावनी

सियासत गरमाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज इस मुद्दे पर ट्वीट करके कहा कि यह पंजाब पुनर्गठन एक्ट का उल्लंघन है। चंडीगढ़ पर जायज हक के लिए मजबूती से लड़ेंगे। केंद्र सरकार चंडीगढ़ पर से पंजाब का हक खत्म करने के लिए एक-एक कदम आगे बढ़ा रही है। आप सरकार इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने इस फैसले (central civil service) का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ पर से पंजाब का अधिकार समाप्त करना चाहती है।

दरअसल पहले बीबीएमबी में नियम बदले गए। अब यह कार्रवाई करके पंजाब के हितों के साथ कुठाराघात है। खैहरा ने कहा कि पंजाब सरकार इस बारे में सर्वदलीय बैठक बुलाए और संघर्ष शुरू किया जाए। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि एक रणनीति के तहत केंद्र सरकार ने पंजाब के हितों के खिलाफ यह फैसला किया है। अकाली दल इस संबंध में बैठक बुलाकर जल्द ही अगली रणनीति का ऐलान करेगा

भगवंत मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

उधर पंजाब सरकार ने प्रदेश वासियों के राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो जारी करके कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी गरीबों को अपना राशन लेने के लिए राशन डिपो पर घंटों लाइनों में लगना पड़ता है, लोग परेशान होते है लेकिन इससे अब छुटकारा मिलेगा। आप सरकार ने निर्णय किया है कि अब घर तक राशन महैया करवाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)