बंगाल

तापस की करीबी TMC नेत्री के घर CBI की रेड, बेंगलुरु में MLA के बेटे से भी पूछताछ

कोलकाता: शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने तापास की करीबी टीएमसी नेत्री के घर पर छापेमारी की है। सीबीआई की एक टीम शनिवार की सुबह टीएमसी नेता के घर पहुंची और कार्रवाई की। वहीं, दूसरी तरफ सीबीआई की एक टीम ने बेंगलूरु में तापस साहा के बेटे से भी पूछताछ शुरु की। शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के सिलसिले में CBI ने तेहट्ट से TMC के विधायक तापस साहा की 'करीबी' तृणमूल नेत्री इति सरकार के घर पर रेड की है।  बता दें कि तेहट एक नंबर ब्लॉक की इति तृणमूल की अध्यक्ष हैं। केंद्रीय एजेंसी की एक टीम शनिवार सुबह तृणमूल नेता के घर गई थी। दूसरी तरफ सीबीआई की एक और टीम शनिवार को तापस साहा के बेटे सग्रिक से बेंगलुरु में पूछताछ शुरु की  है। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने शनिवार की सुबह तापस के  घर के पास तालाब किनारे भी जांच पड़ताल की। यह भी पढ़ें-पामेला चोपड़ा की शोक सभा में आखिर क्यों जया बच्चन फिर हुईं आगबबूला, बोलीं- पीछे जाइए.. यहां शुक्रवार को कुछ दस्तावेज जलाए गए थे। घटनास्थल की जांच व जले हुए दस्तावेजों के के नमूने लेने के बाद CBI के अधिकारी वापस लौटे। CBI सूत्रों ने कहा कि  विधायक तापस  के करीबी पूर्व TMC युवा नेता मलय विस्वास,  तृणमूल नेता मिठू साहा और अन्य के घरों पर भी छापेमारी की आशंका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)