Kolkata : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संदेशखाली की सभी शिकायतों को सुनने के लिए एक अस्थायी शिविर स्थापित किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, उनके अधिकारी अब संदेशखाली में रहकर जांच करेंगे। संदेशखाली के बारे में पहले ही सीबीआई के पास दायर की गई शिकायतों की जांच के लिए अस्थायी शिविर स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त जांचकर्ता वहां शिकायतकर्ताओं से बात भी करेंगे।
संदेशखाली पहुंचे कई अधिकारी
कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय से कई अधिकारी शिकायतकर्ताओं से बता करने के लिए पहले ही संदेश खाली पहुंच चुके हैं। गुरुवार को SP रैंक के एक अधिकारी भी संदेशखाली गए। CBI के एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा, उन्हें ईमेल के जरिए शिकायतें मिलना बंद नहीं हो रही हैं। लेकिन जांच एजेंसी ने संदेशखाली में अस्थायी कैंप खोलने का फैसला किया है। ताकि गांव के लोग आसानी से शिकायक दर्द करा सकें।
यह भी पढ़ें-POK का हाल बुरा ! अब भारत से उम्मीद लगाए बैठे हैं लोग
संदेशखाली में ग्रामीणों के एक वर्ग ने वर्तमान में निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख और उनकी टीम पर जमीन हड़पने, यौन उत्पीड़न और यातना देने का आरोप लगाया है। 10 अप्रैल को कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि संदेशखाली के महिला उत्पीड़न और जमीन संबंधी मामलों की जांच सीबीआई करेगी। साथ ही निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार पूरे संदेशखाली में इसका प्रचार-प्रसार करे कि संदेशखाली के पीड़ित कैसे सीबीआई से शिकायत कर सकते हैं।
शाहजहां के करीबी के यहां से बरामद किए थे हथियार
बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई के अधिकारी कई बार संदेशखाली जा चुके हैं। उन्होंने कुछ शिकायतकर्ताओं के घरों का भी दौरा किया और भूमि दस्तावेजों की जांच की। अभी कुछ दिन पहले जांच एजेंसी ने संदेशखाली में छापेमारी की थी जिसमें शाहजहां के करीबी रिश्तेदार अभू तालेब मोल्ला के घर से कई हथियार समाने आए ते जिन्हे बरामद कर लिया गया। इसके बाद NSG को वहां बुलाया गया। वह पूरे दिन संदेशखाली में कैलिबर उपकरण वाले बम खोजते रहे। वहीं कुछ बमों को निष्क्रिय भी किया गया।