जौनपुर: सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन के क्रम में जनपद में अपमिश्रित/असुरक्षित दोहरा/पान मसाला/ स्वादिष्ट सुपारी/मावा के विनिर्माण/विक्रय/भंडारण की रोकथाम के उद्देश्य से विशेष छापामार अभियान द्वारा जनपद जौनपुर में 5 सितंबर से अग्रिम आदेशों तक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें..Ganpati Visarjan: रेलवे यात्रियों को सहूलियत, चर्नी रोड स्टेशन पर रुकेंगी…
उपरोक्त के क्रम में अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा 05 से 07 सितम्बर तक जनपद के अलग-अलग स्थानों से दोहरा/पान मसाला/ स्वादिष्ट सुपारी/मावा के कुल-12, खाद्य पदार्थ दूध का 01 नमूना, खाद्य पदार्थ बरफी का 01 नमूना (कुल-14 नमूना) नियमानुसार जनहित में जांच हेतु संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किया गया।
प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान नियमानुसार जांच हेतु नमूने संग्रहीत करने के साथ ही 02 कारोबारियों के प्रतिष्ठान में पाये गये 15 किग्रा दोहरा (अनुमानित मूल्य रू0 7500) को नियमानुसार नष्ट कराया गया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…