Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़लोहे की रेलिंग से टकराकर पलटी बस, हादसे में 12 यात्रियों की...

लोहे की रेलिंग से टकराकर पलटी बस, हादसे में 12 यात्रियों की हालत गंभीर

Chhattisgarh News : बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर में आज सोमवार को एक निजी यात्री बस के लोहे की रेलिंग से टकराकर पलट जाने से 35 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 12 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं। मामले की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है। बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई बस   

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक यात्री बस दुर्ग से डौंडीलोहारा की ओर जा रही थी। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। बस जब डौंडीलोहारा पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग से टकराकर पलट गई। वहीं, कुछ स्थानीय नागरिको के अनुसार बस काफी तेज गति में थी और बस चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं रख सका और यह दुर्घटना हो गई।

ये भी पढ़ें: Almoda Bus Accident : भयानक बस हादसे पर भाजपा नेता संजय गुप्ता ने जताया शोक

Chhattisgarh News : यात्रियों को रेस्क्यू करने में जुटे पुलिस  

दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया । बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। सभी को चोटें आई हैं, जिनमें से 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि, बस चालक तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें