बंगाल

BJP नेता दिलीप घोष ने की TMC पर बैन लगाने की मांग, कही ये बात

कोलकाता: भाजपा नेता दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने यह प्रतिक्रिया मंगलवार को न्यूटाउन के इको पार्क में तृणमूल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद मॉर्निंग वॉक के दौरान दी। घोष ने कहा कि जल्द ही एक दिन ऐसा आएगा जब तृणमूल कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भी उससे छीन लिया जाएगा। घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा, हत्या और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसलिए तृणमूल कांग्रेस पर ही प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। यह भी पढ़ें-BCCI ने जारी किया घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल, 3 साल बाद इस बड़े टूर्नामेंट की हुई वापसी उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से राष्ट्रीय पार्टी का टैग छिन जाने से ममता का प्रधानमंत्री बनने का सपना टूट गया है। एनजीपी थाने में फायरिंग की घटना पर घोष ने कहा कि पूरे प्रदेश में फायरिंग हो रही है। एनजीपी भ्रष्टाचार का अड्डा है। वहां से करोड़ों रुपये का लेन-देन हो रहा है। हकीकत यह है कि ममता के राज में बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)