कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम में धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज कराया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य कार्यकारिणी के सदस्य शिशिर बाजोरिया ने शुक्रवार को बताया कि नंदीग्राम में चुनाव के दौरान ममता एक मतदान केंद्र के अंदर जाकर दो घंटे तक बैठ गई थीं। इसके अलावा मतदान वाले दिन पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद व्हीलचेयर पर बैठ कर खुद भी सड़कों पर उतरी और अपने पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़ लेकर लगभग चुनाव प्रचार किया। सीएम का यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के साथ साथ 144 धारा का उल्लंघन भी है और चुनाव आयोग के पास इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई थी। साथ ही पुलिस के पास भी लिखित शिकायत की गई है।
यह भी पढ़ेंः-चुनाव आयोग पहुंचा तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय बलों पर लगाए गंभीर आरोप
इसके अलावा सीएम सरेआम सेंट्रल फोर्स के जवानों पर बिना किसी सबूत के गंभीर आरोप लगा रही हैं जिसकी वजह से मतदान वाले क्षेत्रों में सेंट्रल फोर्स के कर्मचारियों पर हमले हो सकते हैं। बाजोरिया ने बताया कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी सब कुछ सोच समझकर कर रही है ताकि सेंट्रल फोर्स के जवानों को निशाना बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह सब कुछ हिंसा फैलाने की कोशिश का हिस्सा है और इसके खिलाफ चुनाव आयोग के पास एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।