सागरः भारत पेट्रोलियम रिफाइनरी बीना के सभी मजदूर स्वस्थ हैं। शुक्रवार को कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे एवं अन्य डॉक्टरों की टीम बीना रिफाइनरी पहुंची और उल्टी-दस्त से पीड़ित सभी श्रमिकों की जांच की और दवाइयां वितरित कीं। इस अवसर पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. सुशीला यादव, डॉ. अरविंद गौर, डॉ. रत्ना चौकसे एवं अन्य स्थानीय चिकित्सक उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोर ने बताया कि भारत पेट्रोलियम लिमिटेड फैक्ट्री में श्रमिकों के खराब स्वास्थ्य की सूचना पर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिले से एक स्वास्थ्य टीम का गठन किया गया और संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुशीला यादव को डॉ. ममता तिमोरे के नेतृत्व में बीना भेजा गया। सभी डॉक्टर बीना रिफाइनरी पहुंचे और उल्टी-दस्त से पीड़ित सभी कर्मियों की जांच की और आवश्यक उपचार किया। सभी हैंडपंपों एवं अन्य जल स्रोतों पर क्लोरीन दवा का छिड़काव किया जा रहा है तथा विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बीना विकासखण्ड के ग्राम बिलाई का निरीक्षण किया। जिसमें बीमार मजदूरों को रात में ही दवाइयां वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों को आवश्यक दवाएं वितरित कर दी गई हैं। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के पास दवाओं का स्टॉक भी सुनिश्चित किया गया है.
डॉ. तिमोर ने बताया कि कल रात सूचना मिलते ही बीना के बीएमओ डॉ. अरविंद गौर, डॉ. हर्षिता परिहार, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह को जांच और इलाज के लिए बिलाई गांव भेजा गया, जहां उन्होंने पूरी रात मजदूरों की जांच की और आवश्यक जांच की। इलाज किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राजा दांगी, भरोसी अहिरवार, इंदिराबाई, कीर्ति, गंगा, गया बाई, रामलाल, पवन, मथुरा प्रसाद, अजब सिंह, राजा, मलखान, लक्ष्मी दांगी, उमा, वीर सिंह और अन्य श्रमिकों की उल्टी से मौत हो गई। और दस्त. ऐसे पीड़ित थे जिनका इलाज किया गया।
यह भी पढ़ेंः-इसौली सपा MLA ताहिर खान की नई पहल, सिविल सेवा की तैयारी के लिए खोली पहली कोचिंग
उन्होंने बताया कि सभी मजदूर पूरी तरह स्वस्थ हैं और संबंधित स्थानीय चिकित्सकों को नियमित रूप से उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पानी की जांच के लिए कहा गया है, जो दो दिन में क्षेत्र के हैंडपंपों व अन्य जलस्रोतों के पानी की जांच कर दवा का छिड़काव करेगा।
बीना रिफाइनरी अस्पताल का औचक निरीक्षण
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर शुक्रवार को बीना रिफाइनरी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का परीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान डॉ. सुशीला यादव, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सागर संभाग, डॉ. ममता तिमोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रत्ना चौकसे एपीएम और डॉ. अरविंद गौर बीएमओ आगासोद बीना उपस्थित थे। डॉ. सुशीला यादव, डॉ. ममता तिमोर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अस्पताल में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे उपस्थित रहें, साथ ही आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)