बिहार Featured

Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का सितम जारी, 12 वीं तक के स्कूल 24 जून तक बंद

bihar-weather-schools-closed पटनाः बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी (Bihar Weather) का सितम जारी है। वहीं राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश इलाको में एक पखवारे से भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। पटना तथा कई जिलों में लोग सुबह में ही दोपहर का एहसास कर रहे हैं।इस बीच पटना जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 24 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश में कहा कि विशेष रूप से दोपहर में अधिक तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य के नौ शहरों में शुक्रवार को गर्मी की लहर के हालात रहे। सुबह में ही पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। शेखपुरा का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री, पटना का 43.6 डिग्री, बांका का 43.4 डिग्री और खगड़िया का 43.9 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया। ये भी पढ़ें..Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय का राजस्थान में असर, कई जगह भारी बारिश, दो फ्लाइट के साथ कई ट्रेन रद्द

गर्मी से अभी नहीं मिलेगी निजात

इस बीच, मौसम विभाग (Bihar Weather) ने राज्य के छह जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में शनिवार को भीषण लू की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 शहरों के लिए रात में दोपहर जैसी स्थिति का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने खुले में होने वाली गतिविधियों को रोकने की सलाह दी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी पटना जिले के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मानसून पूर्णिया में ठिठक गया है। ऐसे में पटना तक पहुंचने में पांच दिनों का समय लग सकता है। फिलहाल एक-दो दिनों में राहत की उम्मीद नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)