बिहार Featured

नए साल के मौके पर हुड़दंग मचाने वाले जाएंगे जेल, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

new-year-party
[caption id="attachment_669836" align="alignnone" width="750"]new-year-party new-year-party[/caption]

बेगूसरायः नए साल (new year) के अवसर पर हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों, शराबियों तथा बाइक रेसर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा। एक जनवरी (new year) को बेगूसराय शहरी क्षेत्र में जुटने वाली भीड़, शरारती तत्वों एवं शराबी द्वारा किए जाने वाले छेड़छाड़ एवं विवाद के मद्देनजर 20 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष 06243-222285 स्थापित किया गया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार द्वारा विधि-व्यवस्था एवं अन्य कार्रवाई को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें..PM मोदी ने अपने मंत्रियों को दी नसीहत, बोले- नए साल में नई सोच और नए विचारों के साथ करें काम

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गृह विभाग के निर्देश के आलोक में दो जनवरी तक सभी पार्क और उद्यान पूरी तरह से बंद रहेंगे। नौलखा मंदिर, रिफाइनरी पार्क, गांधी स्टेडियम, विश्वनाथ नगर पार्क, काली मंदिर, आईटीआई गेट, सर्किट हाउस गेट, ट्रैफिक चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पावर हाउस चौक, सुभाष चौक, हर-हर महादेव चौक, रिफाइनरी गेट, कर्पूरी स्थान चौक, कैंटीन चौक, नवाब चौक, खातोपुर चौक, जीरोमाइल चौक एवं सिमरिया पुल के पास मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

सभी लोग एक जनवरी की रात्रि तक विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना देंगे, ताकि त्वरित कार्रवाई किया जा सके। इसके अलावा बेगूसराय एवं बरौनी के अंचल अधिकारी को अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर बेगूसराय ट्रैफिक चौक से जीरोमाइल तथा जीरोमाइल से राजेंद्र पुल तक सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

जिला के सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी को संवेदनशील स्थानों, भीड़ भाड़ वाली जगह, चौक-चौराहा, पिकनिक स्पॉट तथा नदी एवं दियारा क्षेत्र में सघन गश्ती एवं छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक को ट्रेन, बस स्टैंड, होटल, ढ़ाबा, पिकनिक स्पॉट आदि जगहों पर लगातार जांच करने एवं संदिग्ध व्यक्ति की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने का निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी को भी लगातार गश्ती और तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है। सभी एसडीओ एवं डीएसपी संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराएंगे। अपर समाहर्ता एवं मुख्यालय डीएसपी को संपूर्ण जिले के विधि-व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)