नवादाः बिहार के नवादा में किन्नरों के हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार को पैसों के लेनदेन को लेकर किन्नरों ने अपने साथी को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया। सोशल वीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो नवादा नगर थाना क्षेत्र के भीड़ वाले इलाके जवाहर नगर मोहल्ले का है। जहां तीन किन्नरों ने मिलकर अपने साथी को सरेआम निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की फिर उसे निर्वस्त्र अवस्था में ही पकड़ कर ले जा रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लेकर थाना लाए हैं।
ये भी पढ़ें..एयरपोर्ट पर 50 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ धरा गया यात्री, बैंकॉक जाने की फिराक में था
दरअसल मिर्जापुर निवासी किन्नर मीना तथा अकबरपुर बकसंडा की एक महिला के बीच पैसा उगाही को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दोनों में मारपीट हुई। इस दौरान मीना किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को बेरहमी से पीटा फिर उसे निर्वस्त्र कर बीच बाजार में घुमाया। जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उधर सूचना मिलते ही नगर थाना के प्रभारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाए।
थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पैसे को लेकर आपस में उलझ रही थीं। बीच-बचाव कर किसी तरह से दोनों को थाने ले आया गया है। वहीं मीना किन्नर ने महिला और महिला ने मीना किन्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला ने मीना किन्नर पर निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने का आरोप लगाया है। फिलहाल दोनों तरफ के आरोपों के मामले की जांच की जा रही है। अब देखिए पुलिस इस मामले को किस मुकाम पर पहुंचा पाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)