क्राइम बिहार

बिहार में बेखौफ बदमाश, जदयू नेता को सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

blog_image_660522e1c6242

Bihar Crime:   जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मंगलवार को अपराधियों ने जदयू नेता अयोध्या शरण को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अयोध्या शरण के सिर में गोली मारी गयी है।

उनके पिता वरिष्ठ जदयू नेता अखिलेश्वर सिंह 30 वर्षों तक नारायणपुर ग्राम पंचायत के मुखिया रहे हैं और जदयू के टिकट पर हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं। जदयू नेता अयोध्या शरण ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान ललन कुमार मधुकर, रामाशीष प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों ने जान से मारने की नियत से उन्हें गोली मार दी।

इन लोगों ने मिलकर उनके पिता अखिलेश्वर सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में सभी लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले की सुनवाई नवादा कोर्ट में चल रही है। उन्होंने कहा कि मामले में गवाह के तौर पर पेश होने से रोकने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

यह भी पढ़ें-विवादों के बीच CM केजरीवाल ने ED की हिरासत से जारी किया एक और आदेश

जब वह धमकी से नहीं डरा तो उसके पिता के हत्यारे ने उसे जान से मारने की नियत से गोली मार दी। अयोध्या शरण को नरहट अस्पताल के बाद नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर जाने की सलाह दी है।

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी रजौली एसडीओ को दी गयी, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया. जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस अधिकारी से मिलीभगत के चलते मदद की पहल नहीं की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)