Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरBihar Health Department Jobs 2024: 45 हजार से अधिक पदों का मौका,...

Bihar Health Department Jobs 2024: 45 हजार से अधिक पदों का मौका, यहां देखें डिटेल्स

Bihar Health Department Jobs: बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां जारी करने जा रही है। अगले चार महीने के अंदर डॉक्टर और नर्स समेत 45 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की।

बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने का निर्देश

इस दौरान उन्होंने बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि चार महीने के अंदर जितने भी पद खाली हैं, उन सभी को भर दिया जाए। मंत्री ने कहा कि मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ राज्य में रोजगार मुहैया कराना बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चार महीने के अंदर डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति कर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अत्यधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

इससे समाज के अंतिम व्यक्ति को नजदीकी सरकारी अस्पताल में सभी तरह की चिकित्सा सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जा सकती हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय कुमार सिंह, सचिव शशांक शेखर, अमिताभ सिंह, सुहर्ष भगत, धर्मेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

इन पदों पर होगी बहाली

  • एएनएम – 15089
  • नर्स – 6298
  • सीएचओ (संविदा) – 4500
  • विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी – 3523
  • सहायक प्राध्यापक – 1339
  • सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी – 396
  • सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) – 1290
  • दन्त चिकित्सक – 64
  • ईसीजी टेक्नीशियन – 163
  • लैब टेक्नीशियन – 3080
  • ड्रेसर – 1562
  • सिस्टर ट्यूटर – 362
  • फार्मासिस्ट – 3637
  • एक्स-रे टेक्नीशियन – 803
  • ओटी असिस्टेन्ट – 1326

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें