Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबिग बाॅस 15ः सलमान ने करण कुंद्रा को सुनाई खरी खोटी, गेम...

बिग बाॅस 15ः सलमान ने करण कुंद्रा को सुनाई खरी खोटी, गेम पर भी उठाए सवाल

मुंबईः कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो बिग बॉस 15 को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। शो में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। वहीं अब चैनल ने शो का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान ने करण कुंद्रा को खूब खरी खोटी सुनाई। साथ ही उनके गेम पर सवाल भी उठाए।

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान ने करण से पूछा, बीच-बीच में आपकी अक्ल कहां घास चरने चली जाती है? आपके पास जब शब्द नहीं होते हैं तब आप हाथ-पैर चलाने पर उतर आते हो। दरअसल हाल ही में शो के कंटस्टेंट करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई देखने को मिली। स्वॉर्ड टास्क में करण कुंद्रा को प्रतीक पर इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने प्रतीक को गलत जगह पर किक मारी।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 18 परियोजनाओं की सौगात, पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर साधा निशाना

करण के इस रवैये से बिग बॉस देख रहे दर्शक काफी नाराज हैं। करण की इस हरकत के बाद सलमान खान भी काफी गुस्से में हैं। वीकेंड का वार पर उनकी जमकर क्लास लगने वाली है। वहीं सलमान शो की एक और कंटेस्टेंट एवं अभिनेत्री शमिता शेट्टी को भी लताड़ लगाते नजर आएंगे। कुल मिलकर यह कहा जा सकता है कि शो का आने वाला एपिसोड काफी एंटेरटेनिंग होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें