Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeखेलक्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना चाहते हैं भुवनेश्वर, बोले- खुद को...

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना चाहते हैं भुवनेश्वर, बोले- खुद को हमेशा तैयार रखता हूं

नई दिल्लीः आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में खेलेंगे। भुवनेश्वर ने ट्विटर पर कहा, ” मेरे बारे में कुछ लेख छपे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मैं ये साफ कर दूं कि टीम में चयन हो या नहीं, मैं खुद को हमेशा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए तैयार रखता हूं और यह आगे भी जारी रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि मेरा सुझाव है कि सूत्रों के आधार पर अपनी धारणाएं ना लिखें। भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में भुवनेश्वर को जगह नहीं दी है और इसके बाद मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि भुवी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप खुद को दूर रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंः-फरीदाबाद में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, 68 वर्षीय महिला का किया सफल ऑप्रेशन

भुवनेश्वर ने जनवरी 2018 के बाद से ही कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है और उसके बाद से ही उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में मौका नहीं मिला है। उन्हें आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मासंपेशियों में चोट लग गई थी और इसके बाद वह आस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें