वाराणसी: शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बीएचयू की दूसरी मेरिट सूची (BHU merit list) 11 अगस्त को जारी की जाएगी। बुधवार को विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने बताया कि सैकड़ों अभ्यर्थी जिनके प्रवेश फार्म में कई त्रुटियां पाई गई हैं। इन त्रुटियों में मुख्य रूप से सही नामांकन संख्या की अनुपलब्धता, ई-मेल में विसंगति और एनटीए द्वारा प्राप्त डेटा के साथ नाम और अन्य जानकारी का मेल नहीं होना शामिल है। छात्र मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए यहां bhuonline.in क्लिक कर सकते हैं।
प्रो. राकेश रमन ने कहा कि फॉर्म में त्रुटियां और एनटीए के आंकड़ों से मिलान नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट (BHU merit list) में नाम आने के बाद भी फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रवेश समिति का प्रयास है कि मेरिट सूची में आये अभ्यर्थियों को छोटी-छोटी गलतियों के कारण प्रवेश से वंचित न होना पड़े और इसके लिए बीएचयू की टीम फॉर्म में मिली गलतियों को सुधारकर अभ्यर्थियों के हित में काम कर रही है। यही कारण है कि अगली प्रवेश सूची जारी करने में समय लग रहा है।
यह भी पढ़ेंः-प्रधानाध्यापक ने कबाड़ी के हाथों बेचा बच्चों का भविष्य, वीडियो वायरल होने पर हुआ एक्शन
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अब तक तकरीबन 4300 सीटों के लिए फीस जमा हो चुकी है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विधि संकाय में 82 प्रतिशत, कला व सामाजिक विज्ञान संकाय में तकरीबन 57 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में लगभग 50 प्रतिशत तथा संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में 71 प्रतिशत सीटों के लिए फीस जमा की जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)