बरेलीः जिले में सुभाषनगर थाना में शराब पीकर हंगामा करने व साथियों पर तमंचा तानने वाले सिपाही को एसएसपी ने बुधवार को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा उसके खिलाफ उसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें वह तैनात था। देर शाम को उसे जेल भेज दिया गया है। सुभाषनगर थाना में तैनात सिपाही ताराचन्द्र बुधवार को शराब पीकर थाने पहुंचा, उसके हाथ में अवैध तमंचा था। शराबी सिपाही ताराचन्द्र ने पुलिसकर्मियों पर तमंचा तान दिया।
ये भी पढ़ें..3.50 करोड़ का गबन करने वाले शशि शर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर
सिपाही को ऐसा करते देख थाने में हड़कम्प मच गया। वायरलेस पर एसएसपी को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद सिपाही से तमंचा छीना गया, जिसके बाद जिस थाने में सिपाही ताराचन्द्र तैनात है, उसी थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी रोहित सजवाण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)