देश Featured

Solan: बद्दी को हरियाणा के पिंजौर से जोड़ने वाला पुल टूटा, आवागमन बाधित

Pinjore-Baddi-road-bridge सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश व भूस्खलन का दौर जारी है। गुरुवार को 24 घंटे में 109 घर जमींदोज हो गए और 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, शुक्रवार सुबह जिले के बीबी एन को हरियाणा के पिंजौर से जोड़ने वाला पुल (Pinjore-Baddi road bridge) ध्वस्त हो गया है। पुल बीच से टूटने से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। बद्दी (Pinjore-Baddi road bridge) जाने के लिए कालका से कालूझिंडा, बरोटीवाला से ही जाने-आने का वैकल्पिक मार्ग बचा है। बताया गया कि पिंजौर से जोड़ने वाला पुल (Pinjore-Baddi road bridge) भारी बारिश से पुल बीच से ध्वस्त हो चुका है। इससे दोनों इलाकों के बीच इस मार्ग से आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन के अनुसार इस पुल के टूटने से यहां अस्थाई मार्ग बनाने में कुछ समय लगेगा, लेकिन लोगों की सुविधा के लिए कालका से होकर जाने का वैकल्पिक मार्ग से आवागमन चल रहा है। यहां पुलिस तैनात कर दी गई ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे। ये भी पढ़ें..बारिश व भूस्खलन का कहर! चंडीगढ़-मनाली NH पर फंसे 800 से अधिक यात्री

खोलानाला से 50 लोगों की सुरक्षित निकासी

बालीचौकी उपमंडल के दुर्गम इलाके खोलानाला से गुरुवार को मंडी जिला प्रशासन ने 50 लोगों को सुरक्षित निकाल कर नगवाईं राहत शिविर में पहुँचाया है। 22 व 23 अगस्त को हुईभीषण बारिश और बाढ़ से खोलानाला में रास्ते ध्वस्त हो गए थे, जिससे इस इलाके का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया था। जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा तय बनाने को तत्परता से कार्य किया। सड़क संपर्क न होने की वजह से वहां पहुंचना बेहद कठिन था। लेकिन प्रशासन की टीम ने इस ऑपरेशन को बहुत हिम्मत के साथ पूरी सटीकता और सफलता से अंजाम दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)