आन, बान, शान और स्वाभिमान का प्रतीक है तिरंगा- प्रोफेसर सीमा सिंह

0
51

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान शान और स्वाभिमान का प्रतीक है। तिरंगे से ही हिन्दुस्तान है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। हमने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफलता की ओर अग्रसर है। हम स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को याद करते हैं। हमें उन लोगों को भी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने मौन रहकर देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी। किशोर एवं युवा वय ने भी स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। परिणाम स्वरूप आज हम देश में खुशमय एवं आनंदमय जीवन जी रहे हैं। हमें अपनी युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम की कहानी अवश्य सुनानी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार देश एवं समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, निदेशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर राष्ट्र ध्वज के सम्मान में कुलपति समेत सभी लोगों ने सेल्फी विद तिरंगा में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में प्रभातफेरी सरस्वती परिसर से प्रारंभ होकर शांतिपुरम क्षेत्र में भ्रमण करते हुए गंगा परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए देश भक्ति के गीत गाते हुए चल रहे थे। रिमझिम फुहारों के बीच निकली प्रभात फेरी में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य राष्ट्रप्रेम के जज्बे से ओतप्रोत थे। इस अवसर पर विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर जे पी यादव ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें..आईपीओ लाएगी डिजिट इंश्योरेंस, सेबी के पास जमा हुआ ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस

इसके साथ ही विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। सभी निदेशकों एवं आचार्यों ने पैदल चाल में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे –

  • छात्राओं की 500 मीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुश्री शशि, द्वितीय स्थान पर सुश्री वनीता तथा तृतीय स्थान पर मारिया रही।
  • महिला शिक्षिकाओं की 500 मीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में डॉ साधना श्रीवास्तव प्रथम, डॉ नीता मिश्रा द्वितीय एवं प्रोफेसर रुचि बाजपेई तृतीय स्थान पर रहीं।
  • कार्यदाई संस्था कर्मचारियों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुभम वर्मा, द्वितीय स्थान पर हरिश्चंद्र एवं तृतीय स्थान पर प्रवीण कुमार रहे।
  • नियमित शिक्षकों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में डॉ ज्ञान प्रकाश यादव प्रथम, मनोज कुमार बलवंत द्वितीय एवं डॉ सुरेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
  • संविदा शिक्षकों की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर परविंद कुमार वर्मा, द्वितीय स्थान पर डॉ गौरव संकल्प तथा तृतीय स्थान पर डॉ राघवेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की।
  • 100 मीटर दौड़ में कर्मचारी वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रदीप यादव, द्वितीय स्थान पर राम प्रवेश यादव एवं तृतीय स्थान पर ईश्वर नाथ विश्वकर्मा विजेता रहे।
  • 100 मीटर वर्ग में छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आनंद कुमार ओझा, द्वितीय स्थान पर अजय शंकर यादव एवं तृतीय स्थान पर आदित्य यादव रहे।
  • इसके अतिरिक्त छोटे बच्चों की नींबू दौड़ प्रतियोगिता में अजीत प्रथम, सलोनी द्वितीय तथा प्रत्यूष तृतीय स्थान पर रहे।
  • विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता टीम के सदस्यों पुनीत कुमार, ईश्वर नाथ विश्वकर्मा, राम प्रवेश यादव, मोहम्मद इमरान, अभिलाष कुमार, गुलाब बिंद, राजू, जावेद अली एवं राज पुष्पाकर को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
  • कार्यक्रम के अंत में दीप्ति योगेश्वर एवं उनके साथियों ने देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित खिलाड़ियों एवं अन्य सभी का उत्साह वर्धन किया। अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर ओमजी गुप्ता ने किया। संचालन डॉ ज्ञान प्रकाश यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने किया।

सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन –

विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, आजमगढ़, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा, गोरखपुर, बरेली, लखनऊ तथा अयोध्या क्षेत्रीय केंद्रों से संबद्ध अध्ययन केंद्रों के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की गई। प्रातः 9:00 से 11:00 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी क्षेत्रीय केंद्रों से 258 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत सबसे ज्यादा 82 प्रतिभागियों ने सेल्फी विद तिरंगा में सेल्फी भेजी। विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का मूल्यांकन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में मंडलों के स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को पुरस्कृत किया जाएगा तथा दूसरे चरण में क्षेत्रीय केंद्रों पर चयनित सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय स्तर पर मूल्यांकित करके विश्वविद्यालय द्वारा तीन बेस्ट सेल्फी को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में समन्वयक प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ श्रुति, मनोज बलवंत, डॉ सी के सिंह, डॉ दिनेश गुप्ता एवं तकनीकी टीम के शहबाज अहमद, धीरज रावत, नृपेंद्र सिंह एवं इंदु भूषण पांडे का सहयोग सराहनीय रहा।

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया सम्मानित –

हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र, इंदु भूषण पाण्डेय एवं विजय यादव को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर ओम जी गुप्ता, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर जी एस शुक्ल, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पीके स्टालिन, प्रोफेसर पीके पाण्डेय, प्रोफेसर संतोषा कुमार, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, प्रोफेसर जयप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन ‌में कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर ओम जी गुप्ता, डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी, डॉ गौरव संकल्प, आयोजन सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, डॉ सर्वेश यादव, डॉ रामजनम मौर्य, डॉ सोनी मिश्रा एवं श्री अखिलेश कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…