Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘Dream Girl 2’ में नुसरत की जगह अनन्या को लेने पर आयुष्मान...

‘Dream Girl 2’ में नुसरत की जगह अनन्या को लेने पर आयुष्मान ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह

dream-girl2

Dream Girl 2: मुंबईः आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अभिनीत ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream Girl 2) 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ सुपरहिट रही थी। इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream Girl 2) में नुसरत को हटाकर अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को ले लिया गया। इस बात को लेकर नुसरत ने कुछ दिन पहले अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस रिप्लेसमेंट पर कमेंट किया है।

नुसरत ने ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream Girl 2) में अनन्या को कास्ट किए जाने पर नाराजगी जताई थी। नुसरत ने कहा, मैं ‘ड्रीम गर्ल’ का हिस्सा थी। अब इसका जवाब तो मेकर्स ही दे सकते हैं कि उन्होंने मुझे ‘ड्रीम गर्ल-2’ में क्यों नहीं लिया। इसका मेरे पास कोई तर्क या जवाब नहीं है, लेकिन मुझे बुरा लगा। ये उनका फैसला है। ठीक है, कोई समस्या नहीं है। इसी बीच अब मीडिया से बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, यह एक ऑर्गेनिक डेवलपमेंट था। फिल्म की कहानी ताजा है, इसलिए इसमें एक नए चेहरे की जरूरत थी, इसलिए अनन्या को लिया गया।

ये भी पढ़ें..Alia Bhatt नहीं बनेंगी ‘सीता’, इस वजह से फिल्म ‘Ramayan’ से…

इस मौके पर आयुष्मान ने अनन्या की तारीफ करते हुए कहा, उसने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने मथुरा नाम के अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत की। उन्होंने मथुरा के लहजे पर भी काफी काम किया। उनके साथ काम करना आनंददायक रहा। ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream Girl 2) में एक बार फिर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पूजा का किरदार निभाएंगे। फिल्म में उनके अलावा अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और सीमा पाहवा भी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें