Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलआईएसएल-7 : टॉप पर जाने के लिए जमशेदपुर को मात देना चाहेगी...

आईएसएल-7 : टॉप पर जाने के लिए जमशेदपुर को मात देना चाहेगी एटीकेएमबी

गोवाः हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अधिकतर समय तक टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी से नीचे रहने वाली मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के पास अब अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने का मौका है। कोच एंटोनियो हबास की टीम अगर रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को हराकर तीन अंक हासिल कर लेती है, तो वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।

एटीके मोहन बागान की टीम का डिफेंस बेहद मजबूत है, जबकि जमशेदपुर गोल करने के लिए अब तक संघर्ष करती आ रही है और टीम ने पिछले सात मैचों में केवल चार ही गोल किए हैं। हबास अगले मुकाबले को लेकर आश्चस्त है।

दोनों टीमें जब इस सीजन में पहली बार भिड़ी थी तो जमशेदपुर विजेता बनकर उभरी थी। लेकिन हबास बीते परिणामों को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं बीते समय पर बात नहीं करना चाहता। सभी मैच अलग हैं और सभी मैच मुश्किल हैं। अब हमें इसे अंतिम मैच की तरह खेलना होगा। हबास के लिए रॉय कृष्णा और मार्सिलिन्हो एक बार फिर से महत्वपूर्ण होंगे। मार्सिलिन्हो जनवरी में ओडिशा से एटीकेएमबी में आने के बाद से शानदार फॉर्म में हैं।

यह भी पढ़ेंः-चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड की खराब शुरुआत, 39 रन पर खोए 4 विकेट

दूसरी तरफ, कोच ओवेन कॉयले की जमशेदपुर अगर जीतती है तो वह टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। लेकिन अगर हारती है तो उसके लिए शीर्ष चार की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। हालांकि कॉयले अभी भी उस दबाव का इंतजार कर रहे हैं, जो देर से होने वाले मैचों में होता है। जमशेदपुर अपने पिछले मैच में चेन्नइयन के खिलाफ एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रख पाई थी। लेकिन अंतिम मिनटों में गोल के दम पर विजयी रही। टीम पिछले सात मैचों से ओपन प्ले से केवल दो ही गोल कर पाई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें