मध्य प्रदेश

Dhaar: ऐतिहासिक भोजशाला में 38वें दिन भी जारी रहा ASI का सर्वे

dhaar-bhojshala

Bhopal: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का सर्वे रविवार को 38वें दिन भी जारी रहा। ASI के 20 अधिकारियों की टीम 37 श्रमिकों के साथ सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब नौ घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा,आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे।

38वें दिन भी खुदाई जारी 

 भोजशाला में ASI सर्वे के 38वें दिन भीतरी भाग में खुदाई की गई। चिह्नित आठ में से चार स्थानों पर खुदाई हो रही है। यहां दीवारनुमा आकृति अब साफ दिखाई दे रही है। पहले यहां तीन दीवारें दिखी थीं। अब इसमें चौथी दीवार भी दिखने लगी है। इस दीवार की लंबाई भी ज्यादा है। इसके अलावा रविवार को उत्तर व दक्षिण की ओर भी कार्य किया गया। वहीं,कमाल मौलाना की दरगाह में केमिकल टीम के विशेषज्ञों ने कार्य किया।

हिन्दू पक्षकार आशीष गोयल ने दी जानकारी 

 सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हिन्दू पक्षकार आशीष गोयल ने बताया कि, हमारी मांग पर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे किया जाए। इसमें अभी तक GPR व GPS तकनीकों का इस्तेमाल नहीं किया गया है लेकिन आने वाले दिनों में इसका उपयोग किया जाएगा। भोजशाला सनातनी धर्म की धरोहर है। यह सच सर्वे में सामने आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने किए रामलला के दर्शन

वहीं, मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि, कमाल मौला दरगाह परिसर में सर्वे टीम द्वारा केमिकल का आज भी कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त मॉन्यूमेंट के गर्भगृह वह उत्तर दक्षिण में भी कार्य हुआ। सर्वे टीम द्वारा आज कई कार्य पूर्ण कर लिया गया है। भोजशाला के अंदर दीवार की जो लेयर निकली है, उसमें आज दिनभर एएसआई के अधिकारियों ने खुरपी से खुदाई, सफाई व ब्रशिंग की। इसके अलावा मजदूरों से वहां खुदाई भी कराई गई, ताकि दीवार की मोटाई लंबाई व गहराई का पता चल सके। सोमवार को उच्च न्यायालय में इसको लेकर सुनवाई है और उस पर सभी की नजर बनी हुई है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)