Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराजा भैया किसी भी दल को नहीं देंगे समर्थन, 'कुंडा नरेश' के...

राजा भैया किसी भी दल को नहीं देंगे समर्थन, ‘कुंडा नरेश’ के फैसले से बढ़ी सियासी हलचल !

Kaushambi : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राजा भैया (Raja Bhaiya) ने लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला अपने समर्थकों की मांग के बाद लिया है।

दरअसल बेंती चुनावी बैठख को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि जिस पार्टी का उम्मीदवार आपको कसौटी पर खरा लगे, उसी को वोट दें। आप अपने पसंदीदा उम्मीदवार को स्वतंत्र रूप से वोट दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से नोटा नहीं बल्कि वोटिंग का विकल्प चुनने की अपील की।

इस दौरान उनके समर्थकों ने किसी भी पार्टी को अपना समर्थन देने की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह यानी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीटों पर किसी भी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन नहीं करेगी। इसके अलावा राजा भैया ने कुंडा और बाबागंज की जनता से भी योग्य प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है।

भाजपा ने राजा भैया से मांगा था समर्थन

बता दें कि कौशांबी से BJP प्रत्याशी विनोद सोनकर ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ राजा भैया से मुलाकात की थी और उनसे समर्थन मांगा था। वहीं, सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने भी राजा भैया से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ेंः- AAP विधायक अमानतुल्लाह की तलाश में दबिश तेज, दिल्ली पहुंची नोएडा पुलिस

बाहूबली धनंजय सिंह ने बीजेपा को समर्थन देने का किया ऐलान

वहीं, जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। अपने साथियों से चर्चा के बाद धनंजय सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी का समर्थन करूंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि आज जो लोग मेरे साथ हैं उनका झुकाव बीजेपी की तरफ है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।’ मेरी पत्नी श्रीकला आने वाले दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। अगर वह बीजेपी में शामिल होती हैं तो यह उनका निजी फैसला होगा, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें