Wednesday, January 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलDC vs LSG highlights: लखनऊ को हराकर दिल्ली ने बदला प्लेऑफ का...

DC vs LSG highlights: लखनऊ को हराकर दिल्ली ने बदला प्लेऑफ का समीकरण, 2 स्लॉट के लिए 4 टीमों में जंग

DC vs LSG highlights :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 64वें मुकालबे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 19 रनों से हरा दिया है। वहीं दिल्ली ने लखनऊ (dc vs lsg ipl 2024 ) को हारकर  प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना दिया है। हालांकि दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है, लेकिन इस जीत ने बाकी टीमों का गणित भी काफी दिलचस्प बना दिया है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Scorecard

इस मैच में दिल्ली ने  टिस्ट्रान स्टब्स के नाबाद 57, अभिषेक पोरेल 58 और ऋषभ पंत के 33 रनों के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए।  दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने 3, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में लखनऊ की टीम 189 रन ही बना सकी। लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए निकोलस पूरन और अरशद खान ने अर्धशतक लगाए। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

IPL 2024 Playoffs Scenarios

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है।  हालांकि राजस्थान की टीम टॉप 2 में रहेगी या नहीं यह आने वाले समय में तय होगा। अब सबसे बड़ी लड़ाई दो स्थानों के लिए 4 अन्य टीमों के बीच होने होगी।  ये टीमें हैं- सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर । अगर लखनऊ की टीम दिल्ली को हरा देती तो शायद लखनऊ की टीम 16 अंक तक पहुंचने में सफल हो जाती। लेकिन लखनऊ अब 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। हालांकि अब खराब रन रेट के कारण दिल्ली और लखनऊ के आगे बढ़ने की चांस बहुत कम है।

IPL 2024 Playoffs हैदराबाद का गणित

जबकि हैदराबाद  की टीम के पास इस समय 12 मैच में 14 अंक हैं और साथ ही +0.406 का NRR भी है। हैदराबाद को दो मैच और खेलने हैं। यदि हैदराबाद दोनों मैच जीत जाती है तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लेगी। जबकि हारने पर नेट रन में भी बदलाव आएगा। इसके अलावा  LSG और RCB अपने आखिरी मैच जीत जाते हैं, तो पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को टॉप  4 में रहने के लिए रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ेंः- GT vs KKR IPL 2024 : बारिश में धुली गुजरात की उम्मीदें, चैंपियन टीम का प्लेऑफ से पत्ता कटा

IPL 2024 Playoffs सीएसके का समीकरण

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो सीएसके के पास 13 मैच में 14 अंक है। नेट रन रेट +0.528 का है। सीएसके को एक मैच और खेलना है जो  18 मई को आरसीबी से होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। यदि इस मैच में सीएसके ने आरसीबी को हरा दिया तो चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा। जबकि सीएसके हार जाती है तो भी प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। फिर मामला रनरेट पर पहुंच जाएगा। यदि एलएसजी अपना आखिरी मैच जीतता है और 14  अंक हो जाएंगे लेकिन बेहतर रन रेट के कारण सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में आगे रहेगी।  चेन्नई यह भी दुआ करेंगी कि SRH अपने दोनों मैच हार जाए, जिससे हैदराबाद के अंक में कोई बदलाव नहीं हो।

IPL 2024 Playoffs Scenarios: RCB का प्लेऑफ़ का समीकरण

आरसीबी का अगला मुकाबला सीएसके के खिलाफ काफी अहम होने वाला है। सीएसके के 13 मैच में 12 अंक है और नेट रन रेट +0.387 का है। सीएसके के खिलाफ जीत के अलावा आरसीबी को चाहेगी कि उनका रन रेट प्लेऑफ़ में चौथे स्थान के लिए अन्य टीमों से बेहतर हो। इसके अलावा  आरसीबी ये भी उम्मीद करेंगे कि SRH अपने दोनों मैच हार जाए या LSG अपना आखिरी मैच बड़े अंतर जीत जाए। जिससे आरसीबी को नेट रन रेट का फायदा हो। आरसीबी के लिए एक ही समीकरण है कि उसे सीएसके को बड़े अंतर से हराना होगा। साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

DC vs LSG 2024: दिल्ली ने बिगड़ा लखनऊ  का समीकरण

लखनऊ ने अपना बेहतरीन मौका खो दिया है। दिल्ली से हारने के बाद लखनऊ टीम का संतुलन बिगड़ गया है। लखनऊ ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं। टीम को एक मैच और खेलना है। अगर लखनऊ अपना आखिरी मैच जीतता है तो उसके 14 अंक ही रह जाएंगे। दिल्ली से हारने पर नेट रन रेट भी लखनऊ का खराब हुआ है। लखनऊ के पास इस समय -0.787 का नेट रन रेट है।

अब लखनऊ को प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखना है तो सबसे पहले उन्हें अपना आखिरी मैच बड़े अंतर के साथ जीतना होगा। मुंबई इंडियंस के खिला फ लखनऊ अपना आखिरी मैच खेलने वाली है। इसके अलावा लखनऊ को उम्मीद करनी होगा कि सीएसके, एसआरएच और आरसीबी में से दो टीमों को अपने-अपने मैचों में बड़े अंतर से हार नसीब हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें