प्रदेश उत्तराखंड

केदारनाथ धाम में यूट्यूबर और पुलिस के बीच हुई बहसबाजी का वीडियो वायरल

  रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में केदारनाथ में तैनात पुलिस कर्मियों और कुछ यूट्यूबर्स के बीच कहासुनी हो रही है। बहस की मुख्य वजह केदारनाथ मंदिर के पीछे से यूट्यूबर्स का धक्का मुक्की है । कई यूट्यूबर कई दिनों से धाम में टेंट लगाकर रुके हुए हैं, जिससे प्रशासन के अलावा सुरक्षाकर्मियों और यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम में जहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में यूट्यूबर भी केदारनाथ पहुंच रहे हैं। पिछले कई दिनों से धाम में रह रहे यूट्यूबर्स ने केदारनाथ मंदिर के पीछे अपना टेंट लगा लिया था। गत दिवस जब प्रशासन व पुलिस की टीम ने यूट्यूबर के टेंट हटाए तो वे आगबबूला हो गए और पुलिसकर्मियों को घेरकर गाली- गलौज करने लगे । हालांकि पुलिस कर्मी यूट्यूबर्स को समझाते रहे, लेकिन वे नहीं माने । ऐसे में पुलिस ने अभद्रता करने वाले कई यूट्यूबर्स का चालान भी काटा है। यूट्यूबर्स के केदारनाथ धाम पहुंचने से तीर्थयात्रियों के अलावा स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। YouTubers ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया में कहीं भी जा रहे हैं । इतना ही नहीं वे धाम में कहीं भी, मंदिर के पीछे या आम रास्ते पर अपना तंबू गाड़ रहे हैं । यह भी पढ़ेंः-ED का दावा: नियुक्त भ्रष्टाचार का जाल बंगाल के 17 जिलों में है फैला उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि धाम में इस तरह से माहौल खराब करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो भी धाम आए वह धाम की मर्यादा बनाए रखे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)