मनोरंजन

एआर रहमान ने किया एआई का इस्तेमाल, दर्शकों ने जताई नाराजगी

मुंबई: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence ) का कला और साहित्य की दुनिया पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। नई तकनीक की मदद से सभी काम बहुत तेजी से होने लगे हैं। भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने वाले और पूरी दुनिया में 'द मोजार्ट ऑफ मद्रास' के नाम से मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी इस समय इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण चर्चाओं में हैं। दरअसल साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाल सलाम' को एआर रहमान ने कंपोज किया है। इस फिल्म में रहमान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दो दिवंगत गायकों की आवाज को वापस लाये।

AI की मदद से आवाज को किया पुनर्जीवित

दो दिवंगत गायक बंबा बाक्या और शाहुल हमीद को एआई की मदद से पुनर्जीवित किया गया ,और फिल्म का एक गाना उनकी अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर प्रस्तुत किया गया है। रहमान ने ये भी ट्वीट किया कि, ऐसा करने से पहले उन्होंने गायक के परिवार से विधिवत अनुमति ली थी। लेकिन कुछ लोग रहमान जैसे दिग्गज संगीतकार द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से हैरान हैं।कुछ लोगों ने रहमान के कदम की सराहना और समर्थन किया है तो कुछ ने एआर रहमान की आलोचना भी की। हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोग रहमान की आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

मुझे नई पीढ़ी पर दया आती है-एआर रहमान

हाल ही में एआई तकनीक का प्रयोग कर अद्भुत प्रयोग किए गए हैं। एआर रहमान पहले संगीतकार थे जिन्होंने एआई पर चिंता व्यक्त की थी। रहमान ने चीन के एक स्कूल में इस्तेमाल हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वीडियो शेयर करते हुए यह चिंता जाहिर की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'मुझे नई पीढ़ी पर दया आती है...यह नई तकनीक अभिशाप है या वरदान, केवल समय बताएगा।' अब रहमान, जो खुद उसी तकनीक का इस्तेमाल अपने क्षेत्र में कर रहे हैं, उसे लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। ये भी पढ़ें...Narmada Jayanti: नर्मदा जयंती की जोरदार तैयारी, गौरीघाट में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम बता दें, फिल्म 'लाल सलाम' 9 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म के जरिए रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने निर्देशन में वापसी की। इस फिल्म में रजनीकांत गेस्ट आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आए, और उनका स्वैग दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन रहमान के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल ने फिल्म को चर्चा का विषय बना दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)