सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण है सिद्ध बाबा का मेलाः अनुराग ठाकुर

0
31

anurag-thakur-in-siddh-baba-mela

सोलन : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा एवं खेल मामले मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को जिले के पर्यटन स्थल चैल में सिद्ध बाबा मेले के समापन समारोह में शामिल हुए। अनुराग ठाकुर ने इसे क्षेत्र की जनता से रूबरू होने और खुशियां बांटने का अवसर बताते हुए कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस मेले की विशेषता यह है कि इसमें आसपास की 10 पंचायतों के लोग भाग लेते हैं। आसपास के ग्रामीण अपनी फसल का कुछ हिस्सा बाबा सिद्ध को चढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला आपसी सहयोग और सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण है।

केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रसिद्ध चायल मेले की शुरुआत 1892 में राजा भूपिंदर सिंह ने की थी। मान्यता के अनुसार बाबा सिद्ध ने राजा भूपेंद्र सिंह को सपने में दर्शन दिए और राजा से उनके स्थान पर महल बनाने को कहा और कहा कि यह मेरा स्थान है। तब राजा ने वहां चायल पैलेस (होटल चायल) को अपना महल बना लिया। जब राजा भूपिंदर सिंह ने बाबा सिद्ध से आगे के आदेश मांगे तो बाबा सिद्ध ने राजा को हर साल जून के दूसरे सप्ताह में मेले का आयोजन करने को कहा, जिसके बाद से इस प्रसिद्ध मेले की परंपरा शुरू हुई।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में 25 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या, ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश में जो भी करना है, वह राज्य सरकार के समन्वय से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार तीसरी बार बनेगी. उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ पूरी दुनिया को मोदी से ही उम्मीद है। इसलिए केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि चैल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सड़कों की स्थिति में सुधार किया जाएगा। इसके लिए वह केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री से आग्रह करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)