प्रदेश हरियाणा

नाराज कर्मियों ने किया निगमायुक्त आवास का घेराव, सरकार के सामने रखी ये मांग

फरीदाबाद: दो महीने से वेतन व पेंशन का भुगतान न किए जाने से खफा फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय से लेकर निगमायुक्त के आवास तक जलूस निकाला और निगमायुक्त के आवास का घेराव किया। आज के विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता म्युनिंस्पिल कॉरपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन फरीदाबाद के प्रधान रमेश जागलान ने की। मंच का संचालन सुरजीत नागर ने किया।

फेडरेशन के अघ्यक्ष रमेश जागलान ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा एक माह का वेतन व पेंशन का भुगतान किया गया है उन्होंने मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार एवं स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री से अपील की है कि सेवानिवृत कर्मचारियों को दो साल लंबित सेवा लाभ का बकाया शीध्र दिया जाये एवं कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाये।

यह भी पढे़ंः-बसपा विचार संगोष्ठी में मायावती बोलीं- पिछली और वर्तमान सरकार ने किया ब्राह्मणों का शोषण

फेडरेशन ने निगमायुक्त से अपील की है कि कर्मचारियों को एक माह का वेतन व पेंशन का भुगतान शीध्र किया जाये, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। आज के प्रदर्शन मे वरिष्ठ उप-प्रधान शाहबीर खान, रणसिंह भडाना, मटरू लाल, सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रधान यू0एम0 खान, नरेश बैंसला, रमेश पहलवान, महेन्द्र पाल, राम बिहारी, प्रमोद रोहिल्ला, राजपाल तेवतिया, शशी अधाना, दयानन्द पाली ने भी सम्बोधित किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)