प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh: ‘मोदी की हर गारंटी होगी पूरी’, जांजगीर में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल

amit shah in cg
Amit Shah's visit to Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया। छत्तीसगढ़ आने के बाद अमित शाह ने सबसे पहले कोंडागांव में बस्तर क्लस्टर की बैठक की और जांजगीर-चांपा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। हाई स्कूल मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आपने 2014 में बीजेपी को 11 में से 10 सीटें दीं और 2019 में 11 में से 9 सीटें दीं। वादा करें, इस बार हम सभी 11 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाएंगे। अभी-अभी विधानसभा में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय करने वाली सरकार को हटाया। कांग्रेस सरकार ने न तो नक्सलवाद पर नियंत्रण किया और न ही भ्रष्टाचार पर रोक लगाई। शाह ने कहा कि मोदी की 20 टका की गारंटी को सरकार ने छत्तीसगढ़ में दो महीने में पूरा किया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मोदी की हर गारंटी पूरी की जायेगी।

नक्सलवाद को नियंत्रित किया

शाह ने कहा कि जो नक्सलवाद कभी छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा बन रहा था, उसे हमने नियंत्रित किया। विकास की गति बस्तर से बिलासपुर तक पहुंच रही है। जल्द ही हम माओवादी हिंसा को खत्म करने में सफल होंगे। डबल इंजन सरकार में कोई भी विकास से अछूता नहीं रहेगा। भाजपा ने देश के 60 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया। आज छत्तीसगढ़ में 38 लाख से ज्यादा घरों में पीने का पानी पहुंच रहा है। गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। गरीबों के इलाज का खर्च मोदी सरकार ने खुद उठाया है, वहीं केंद्र की मोदी सरकार 5 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च भी उठा रही है। केंद्र सरकार द्वारा 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, जिनमें से 38 लाख शौचालय अकेले छत्तीसगढ़ में बनाए गए। ये भी पढ़ें..दो दिवसीय दौरे पर Mumbai पहुंचे जेपी नड्डा, बोले- भाजपा ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर

हर महीने मिलेगा पांच किलो अनाज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लोगों को हर महीने पांच किलो अनाज मिलता रहेगा। हम 36 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराते रहेंगे। हमने दस लाख लोगों को पीएम आवास दिया है। हम गरीबों से किया हर वादा पूरा करेंगे। हमने धान का बकाया बोनस देने का जो वादा किया था, उसे पूरा किया। महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा जा रहा है, यह योजना भी मार्च से शुरू हो जायेगी। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी, क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत समेत जिले के तमाम भाजपा नेता मौजूद थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)