देश Featured जम्मू कश्मीर

राजौरी में गरजे अमित शाह, बोले-70 साल तक 3 परिवारों ने किया राज, अब आया जनता का असली राज

amit shah

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजौरी जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में जनता का असली राज आया है। आतंकी घटनाएं भी कम हुई हैं और युवाओं को पत्थर नहीं लैपटॉप थमाया गया है। सभी को अपने अधिकार मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह अनुच्छेद 370 नहीं हटती तो किसी को भी किसी प्रकार के अधिकार मिलने की संभावना नहीं थी। सही मायने में जम्मू-कश्मीर को अब आजादी और आतंक से मुक्ति मिली है। आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में उन्नति करेगा।

ये भी पढ़ें..HP में कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 बार के सांसद सुरेश चंदेल भाजपा में शामिल

गृहमंत्री शाह ने आरोप लगाया कि पिछले 70 वर्षों में यहां के तीन परिवारों ने कुछ नहीं किया। विरोधी कहते थे कि 370 हटा तो खून की नदियां बहेंगी और तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा, जबकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में जनता का असली राज आया है। शाह ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मोदी सरकार में जनता के अधिकार कोई नहीं छीन सकता, जबकि विरोधियों के लिए लोकतंत्र का मतलब केवल अपना परिवार था। भारतीय सेना के काम को लेकर दुनिया उसे सलाम करती है, पर देश के खिलाफ हर खतरे में पहाड़ी समुदाय खड़ा रहा है इसलिए सेना उसे सलाम करती है।

शाह ने कहा कि गुज्जर-बक्करवालों को उनका हक मिलने का रास्ता साफ हो गया है और अब पहाड़ी समुदाय की बारी है। शाह ने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि इससे गुज्जर-बक्करवालों के हक को कोई नुकसान नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर अब विकास की राह पर बढ़ चुका है। जम्मू-कश्मीर में हम ही आईआईटी और आईआईएम के साथ कई विकास एवं जनहित योनाओं को लेकर आये हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है। आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में उन्नति करेगा।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की कुल आबादी 1.25 करोड़ है, जिसमें 14.93 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति एवं 9.25 प्रतिशत अनूसचित जाति हैं, जबकि परिसीमन के बाद अनुसूचित जनजाति के लिए 9 सीट एवं अनुसूचित जाति के लिए 7 सीट आरक्षित की गई हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में परिसीमन से पहले 83 सीटें थीं जिन्हें बढ़ाकर अब 90 सीटें किया गया है। जम्मू में पहले 37 सीटें थी अब 43 हो गई हैं, जबकि कश्मीर में 46 सीटें थी जो अब 47 हो गई हैं। गृहमंत्री शाह के दौरे को लेकर जम्म-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सीमा से लेकर शहर तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक के 7 किलोमीटर के दायरे में 15 चेक प्वाइंट के साथ दो हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया।

इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत

रैली के बाद अमित शाह के तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर बाद करीब चार बजे कनाल रोड स्थित कनवेंशन सेंटर में विभिन्न योजनाओं की ई-लांचिंग एवं ई-उद्घाटन करेंगे। सबसे पहले अमित शाह राजस्व विभाग की ओर से तैयार लैंड पासबुक का वितरण करेंगे। इसके बाद अमित शाह प्रशासनिक कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए जनता से जुड़ी 225 आनलाइन सेवाओं को लांच करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने एवं सहकारिता को बल देने के उद्देश्य से तैयार एक हजार सहकारिता समितियों को भी अमित शाह लांच करेंगे। इसके अलावा अमित शाह अपने इस कार्यक्रम में डिस्ट्रक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021-22 के दूसरे एडिशन को लांच करेंगे।

अमित शाह आज शाम को जल जीवन मिशन के तहत 41 जल सप्लाई योजनाओं, 920.72 किलोमीटर लंबाई की 128 सड़कों तथा दस पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट की ई-आधारशिला भी रखेंगे। अमित शाह इस दौरान 14 शहरी विकास योजनाओं, 269.41 किलोमीटर लंबी 48 सड़कों, आठ पुलों तथा दस ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा के अलावा भाजपा नेता, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

बुधवार को बारामुला में जनसभा

गृहमंत्री शाह बुधवार (05 अक्टूबर) को दशहरे पर कश्मीर के बारामुला में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में नागरिक प्रशासन, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और जम्मू-कश्मीर और केंद्र की खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। गृहमंत्री भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और पार्टी मामलों पर चर्चा करेंगे। गृहमंत्री शाह पांच अक्टूबर की शाम नई दिल्ली लौट जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)