देश Featured

Jharkhand के सभी पोलिंग बूथ बनेंगे माॅडल, केंद्रों में दिखेगी पर्यटन स्थलों की झलक

रांची (Jharkhand): लोकसभा चुनाव में आयोग की ओर से झारखंड के सभी बूथों को थीम आधारित मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। झारखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्र खास अंदाज में दिखेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व को खास तरीके से मनाने के लिए चुनाव आयोग ने राज्य के सभी 29521 मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ में बदलने का फैसला किया है। आम तौर पर चुनाव के समय जिला स्तर पर कुछ चुनिंदा मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया जाता है। पहले इसे बुनियादी सुविधाओं के साथ आकर्षक ढंग से सजाया जाता था, लेकिन इस बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी मतदान केंद्रों को थीम आधारित मॉडल मतदान केंद्र बनाने की तैयारी की है।

पर्यटन स्थलों की मिलेगी झलक

थीम आधारित मतदान केंद्र पर पहुंचते ही मतदाताओं को जिले के स्थानीय पर्यटन स्थलों की झलक मिलेगी। जिला स्तर पर धार्मिक और जातिगत मुद्दों से हटकर थीम आधारित बूथ बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी जिलों को सूचित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि थीम आधारित मतदान केंद्र अनोखा होगा, जहां किसी मतदान केंद्र पर आपको सभी युवा चुनाव कर्मी दिखेंगे तो किसी पर सभी महिला मतदान दल दिखेंगी। यह भी पढ़ेंः-Jharkhand Budget Session: झारखंड में बनाए जाएंगे 4 लाख अबुआ आवास, सड़कों का होगा पुनर्निमाण

स्थानीय मतदाताओं ने की सराहना

इधर, चुनाव आयोग की इस पहल की स्थानीय मतदाताओं ने सराहना की है। इससे लोग बेझिझक अपने घरों से निकलेंगे और वोट डालेंगे। हालांकि, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की थीम 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' रखी है, जिसके तहत तैयारियां पूरी की जा रही हैं। ऐसे में पोलिंग बूथ पर आम चीजों से जुड़ी समस्याओं को दूर कर लोकतंत्र के त्योहार को खुशनुमा माहौल में मनाने की ऐसी पहल वास्तव में आम मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)