लखनऊः घरेलू और कामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार को निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिलेंडर के दाम बढ़ाकर भाजपा ने खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगाया है।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि भाजपा घरेलू व कामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है। कामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महंगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे खासा असर नौकरीपेशा और जो बच्चे बाहर से मंगाए टिफिन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है।
ये भी पढ़ें..कर्नाटक में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा झटका,…
सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर चाचा शिवपाल ने कसा तंज
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी सिलेंडर के दामों की वृद्धि पर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट कर कहा कि एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)