लखनऊः सभी निकाय अपने यहां दैनिक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और प्रातः आठ बजे तक हर हाल में सफाई हो जानी चाहिए। प्रदेश में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जी-20 एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। हमारे प्रदेश की वैश्विक स्तर पर एक अच्छी छवि बने। नगरीय जीवनशैली एवं सुविधाएं वैश्विक स्तर की हों। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा वर्चुअली प्रदेश के सभी नगर निकायों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी माह में प्रदेश के आगरा, लखनऊ, वाराणसी व ग्रेटर नोएडा में जी-20 की बैठकें आयोजित होने जा रही हैं। इन बैठकों में विश्व के समृद्ध देशों के शासक, प्रशासक व उद्योगपति शामिल होगे। इसलिए इन चारों शहरों और इनके आसपास के शहरों को भी वैश्विक स्तर का बनाना है। यहां की व्यवस्था उच्च कोटि की होनी चाहिए। इन शहरों के साथ सभी निकायों में ऐतिहासिक स्थलों, स्मारकों, प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों एवं खास पहचान वाले बाजारों की विशेष साफ-सफाई, सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए।
उन्होंने कहा कि नगरों को सुंदर बनाने और व्यवस्थित करने के लिए एक जनवरी से 100 दिवसीय यूपी जी सिटीज अभियान तथा स्वच्छ ढाबा अभियान, स्वच्छ माघ मेला अभियान चलाया जा रहा है। ऐतिहासिक स्थलों, स्मारकों के सुंदरीकरण, साफ-सफाई के लिए 14 जनवरी से स्वच्छ विरासत अभियान चलाया जा रहा है। इन सभी कार्यों में कहीं पर कोई शिथिलता न हो, कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए सभी निकायों द्वारा अपने यहां सेल का संचालन करें। उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास तथा निदेशक नगरीय निकाय को भी इन कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। एके शर्मा ने कहा कि तीन आर (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल) के सिद्धान्त को अपनाकर सभी शहरों को कचरामुक्त बनाना है। फिर से कोई गार्वेज वर्नेबल प्वाइंट विकसित न होने पाये। सूखे और गीले कचरे के लिए हरे और नीले रंग के कूड़ेदानों का प्रयोग कराएं। सभी क्षतिग्रस्त मार्गों का मरम्मत समय से पूर्ण कराया जाय। पार्कों, उद्यानों का सौन्दर्यीकरण कराया जाय। शहर के मुख्य स्थलों पर वर्टिकल गार्डेन भी लगाये जाएं। शहर के मुख्य स्थलों पर विभिन्न थीमों पर वॉल पेंटिंग, वॉल म्युरल्स का कार्य कराया जाय। शहर में होर्डिंग स्थलों का चिन्हांकन कर इन्हें व्यवस्थित रूप से लगाया जाए।
ये भी पढ़ें..पंजाबः कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल…
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि ढाबों पर साफ-सफाई, शौचालयों, लाइटिंग, डस्टबिन, पानी की निकासी व प्रयोग, हरियाली की समुचित व्यवस्था हो। सभी निकायों में 1671 ढाबों को चिन्हित किया गया है, जो कि कम है। इसे बढ़ाना है। बैठक में शासन के विभागीय अधिकारी, सभी नगर आयुक्त एवं निकायों के अधिशासी अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)