Featured राजस्थान राजनीति

Rajasthan: सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, इस दिन जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट !

Aam Aadmi Party
AAP जयपुरः आम आदमी पार्टी (AAP) में भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों को लेकर कवायद शुरू हो गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि पार्टी राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। पालीवाल ने कहा कि 22 अगस्त को दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक के साथ प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के साथ बैठक होगी।

25 अगस्त तक जारी हो सकती है पहली लिस्ट

जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी और उसके बाद उम्मीदवारों की पहली सूची पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी। आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीद है कि 25 अगस्त तक राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस में खलबली मचा दी है। ये भी पढ़ें..भारत को जल्द मिलेगा फ्रांस का पहला C-295 सैन्य परिवहन विमान, अब टाटा करेगा ये काम

अन्य दलों के नेता भी पार्टी के संपर्क में

अन्य दलों के नेता भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं, लेकिन पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट देगी जिनकी विचारधारा जनहित से जुड़ी होगी और जिनका लक्ष्य समाज और राजनीति में बदलाव लाना होगा। आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों के लगाव से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और उसके बाद दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी जनहित के काम होंगे। प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि टिकट को लेकर अन्य दलों के नेता भी पार्टी के संपर्क में हैं। लेकिन, पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट देगी जिनकी विचारधारा जनहित से जुड़ी होगी, जिनका लक्ष्य समाज और राजनीति में बदलाव लाना होगा। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)