प्रदेश Featured दिल्ली

पिछले 17 वर्षों में राजनीतिक दलों को अज्ञात स्रोतों से मिले 15 हजार करोड़

hra salary money

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2004-05 और 2020-21 के बीच राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने अज्ञात स्रोतों से 15,077.97 करोड़ रुपये एकत्र किए। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8 राष्ट्रीय दलों ने अज्ञात स्रोतों से 426.742 करोड़ रुपये की आय घोषित की है और 27 क्षेत्रीय दलों को अज्ञात स्रोतों से 263.928 करोड़ रुपये की आय हुई है।

उल्लेखनीय है कि अज्ञात स्रोत आईटी रिटर्न में घोषित आय है। 20 हजार रुपये से कम के दान होने के कारण इनका स्रोत बताना जरूरी नहीं होता है। ऐसे अज्ञात स्रोतों में इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से दान, कूपन की बिक्री, राहत कोष, विविध आय, स्वैच्छिक योगदान, बैठकों एवं मोर्चों से योगदान आदि शामिल हैं। ऐसे स्वैच्छिक योगदान के दाताओं का विवरण सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध नहीं होता है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कांग्रेस ने अज्ञात स्रोतों से आय के रूप में 178.782 करोड़ रुपये की घोषणा की, जो अज्ञात स्रोतों से राष्ट्रीय दलों की कुल आय (426.742 करोड़ रुपये) का 41.89 प्रतिशत है। भाजपा ने अज्ञात स्रोतों से 100.502 करोड़ रुपये की आय घोषित की, जो अज्ञात स्रोतों से राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 23.55 प्रतिशत है। शीर्ष 5 क्षेत्रीय दलों की अज्ञात आय- वाईएसआर-कांग्रेस - 96.2507 करोड़ रुपये, डीएमके - 80.018 करोड़ रुपये, बीजद - 67.0034 करोड़ रुपये, मनसे - 5.773 करोड़ रुपये और आप - 5.352 करोड़ रुपये है।

राजनीतिक दलों को अज्ञात स्रोतों से प्राप्त 690.67 करोड़ रुपये में चुनावी बांड से आय का हिस्सा 325.06 करोड़ रुपये यानी 47.06 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2004-05 और 2020-21 के बीच कूपन की बिक्री से कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त आय 4261.83 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 7 राजनीतिक दलों के ऑडिट और योगदान रिपोर्ट में विसंगतियां हैं। इन सात पार्टियों में एआईटीसी, भाकपा, आप, शिअद, केसी-एम, एआईएफबी और एआईयूडीएफ शामिल हैं। ज्यादातर मामलों में पार्टियों द्वारा उनकी योगदान रिपोर्ट में घोषित 20 हजार रुपये से अधिक के दान का हिस्सा उनकी ऑडिट रिपोर्ट में दिखाई गई आय से मेल नहीं खाता है। इससे अज्ञात स्रोतों से होने वाली उनकी आय का सही आंकड़ा निकालना मुश्किल हो जाता है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में आठ राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल आय- 1373.783 करोड़ रुपये रही और 27 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कुल आय 530.703 करोड़ रुपये रही।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…