Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअभिनेत्री यामी गौतम धर और नेहा धूपिया पहुंची दिल्ली महिला आयोग, जानें...

अभिनेत्री यामी गौतम धर और नेहा धूपिया पहुंची दिल्ली महिला आयोग, जानें वजह

मुंबईः यामी गौतम और नेहा धूपिया की फिल्म ‘अ थर्सडे’ 17 फरवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और करणवीर शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म में सभी कलाकारों के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। वहीं अब फिल्म की दोनों लीड एक्ट्रेस यामी गौतम और नेहा धूपिया ने हाल ही में दिल्ली महिला आयोग पहुंची और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालवीय से मुलाकात की और राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम की चर्चा में भाग लिया। दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

यामी गौतम ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-भारतीय राजधानी में महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए की गई अलग-अलग पहलों के बारे में स्वाति मालीवाल जी दिल्ली महिला आयोग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रोमांचक बातचीत हुई। पूरी टीम से मिलना और इस नेक पहल के प्रति उनके जुनून को देखना एक दिल को छू लेने वाला अनुभव था। महिलाओं के खिलाफ हिंसा की शिकायत दर्ज करने के लिए 181 हेल्पलाइन नंबर और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल भेजी जाने वाली पुलिस वैन के बारे में भी पूरी जानकारी ली। यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने ‘अ थर्सडे’ देखी है, और महिला सुरक्षा के विषय पर रोशनी डालने और उनकी सुरक्षा के लिए सख्त कानूनों की जरुरत पर हमारे काम की तारीफ की है।

ये भी पढ़ें..माकपा का आरोप- छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश…

वहीं नेहा धूपिया ने भी दिल्ली महिला आयोग के कार्यों की तारीफ की है और इस मुलाकात को दिलचस्प बयाया है। गौरतलब है कि नेहा धूपिया और यामी गौतम की फिल्म ‘अ थर्सडे’ में यामी निगेटिव रोल में नजर आईं। वहीं नेहा प्रेग्नेंट महिला पुलिस की भूमिका में नजर आईं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नेहा धूपिया पांच महीने की प्रेग्नेंट थी, ऐसे में फिल्म में उनके लिए अभिनय करना काफी चैलेंजिंग था, लेकिन उन्होंने इसे न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया। बेहजाद खंबाटा के निर्देशन में बनी फिल्म अ थर्सडे के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें