Chandauli : खबर चंदौली जिले से है जहां बबुरी थाना क्षेत्र के धरदे गांव में 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अचानक टूटकर गिरा बिजली का तार
आपको बता दें कि धरदे गांव निवासी श्याम बिहारी बिंद (64 वर्ष) की पत्नी कमली देवी (55 वर्ष) कृषि कार्य के लिए गांव के सिवान में गई थी। इसी दौरान लटक रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार अचानक टूटकर गिर गया और उसकी चपेट में आने से कमली देवी की दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीण उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप
मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जिला अस्पताल चंदौली के मोर्चरी हाउस पहुंचे ग्रामीणों ने मौत का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बताया है।
यह भी पढ़ेंः-West Bengal bypolls: शांतिपूर्ण मतदान जारी, हल्के तनाव की खबरें
मौके पर मौजूद धरदे गांव के ग्राम प्रधान ने कहा कि महिला की मौत का सबसे अहम कारण बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हैं। जर्जर और लटके तार की मरम्मत को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई। जिसके बाद यह हादसा हुआ।
इस दौरान ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। हालांकि आपको बता दें कि बिजली विभाग लगातार अभियान चलाकर लटके बिजली के तारों को ठीक करने का आश्वासन देता है, लेकिन जिले के अधिकांश गांवों में स्थिति खतरनाक बनी हुई है। जिसके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)