Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAmit shah के बयान पर भड़के सपाई, मांगा इस्तीफा

Amit shah के बयान पर भड़के सपाई, मांगा इस्तीफा

जालौन: लोकसभा सत्र के दौरान गृह मंत्री Amit shah द्वारा दिए गए बयान को लेकर जालौन में सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखने को मिला। यहां शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद और जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया।

ज्ञापन सौंपकर मांगा Amit shah का इस्तीफा

उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए कहा कि गृह मंत्री ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब के बारे में जिस तरह के शब्द कहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जालौन में शनिवार की सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जालौन भोगनीपुर गरौठा सांसद नारायण दास अहिरवार और जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में एकत्र हुए और सड़कों पर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा को सौंपा।

Amit shah के बयान को बताया निंदनीय

इस दौरान सांसद नारायण दास ने कहा कि सत्र के दौरान सदन के अंदर गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है। समाजवादी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है और उनके इस्तीफे की भी मांग करती है। समाजवादी पार्टी के जालौन जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि यह गृहमंत्री की संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है जो समाज के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अमित शाह द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है।

यह भी पढे़ंः-MSP: नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इस फसल पर बढ़ाई MSP

उन्होंने कहा कि अंबेडकर जितनी बार कहते हैं, अगर वह राम राम बोल देते तो उन्हें मोक्ष मिल जाता। अमित शाह लोकतंत्र की हत्या करने में लगे हैं, अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल दादी, वरिष्ठ सपा नेता अमीन खान, सफीकुर्रहमान, सोबिउद्दीन, लोकेंद्र सिंह यादव, कपिल गुमावली, शैलेंद्र श्रीवास सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें