Raipur Road Accident : मुंगेली जिले में रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर सरगांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फट जाने के कारण हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
टायर फटने से पलटी बोलेरो
सरगांव थाना पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार-हिरमी के रहने वाले लोग बोलेरो से आज सुबह रायपुर से बिलासपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर किरना गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो का अचानक टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित बोलेरो सड़क के दूसरी तरफ कई बार पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस सड़क हादसे में बोलेरो में सवार सात लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिन्हें सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: Balod Road Accident : लोहे की रेलिंग से टकराकर पलटी बस, हादसे में 12 यात्रियों की हालत गंभीर
Raipur Road Accident : घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में कराया भर्ती
घटना का कारण गड्ढे और रोड से निकले छड़ बताये जाते हैं, जिसके चलते बोलेरो का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं इस हादसे में घायलो को सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसमे से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतकों के बलौदाबाजार निवासी होने की जानकारी सामने आयी है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।