Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमएयर इंडिया की फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला नाबालिग आरोपी...

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है ऐसे काम

रायपुरः मुंबई पुलिस ने आज (मंगलवार) उस नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसने सोशल मीडिया के जरिए मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) संख्या एआई 119 में बम होने की झूठी सूचना फैलाई थी। राजनांदगांव पुलिस के मुताबिक मुंबई पुलिस सोमवार की देर शाम छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंची थी और यहां से एक नाबालिग को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव शहर के सन सिटी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने सोशल मीडिया के जरिए विमान में बम होने की झूठी सूचना फैलाई थी।

ट्रेन को उड़ाने का भी कर चुका है मैसेज

जांच के बाद मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय विशेष टीम सोमवार की शाम राजनांदगांव पहुंची। पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग आदतन बदमाश है। इससे पहले भी उसने कई लोगों के मोबाइल फोन हैक किए थे, जिसकी शिकायत शहर के कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। इसकी जांच की जा रही है। चार महीने पहले इसी नाबालिग ने रेलवे डीजी को इंटरनेट मीडिया के जरिए ट्रेन को उड़ाने का मैसेज भेजा था। हाल ही में 26 सितंबर को उसने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का वीडियो बनाया और राजनांदगांव रेंज के आईजी को मैसेज भेजा।

विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह सोशल मीडिया के जरिए मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था। विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया और यात्रियों को उतारकर विमान की तलाशी ली गई। हालांकि विमान में ऐसा कुछ नहीं मिला। बम का झूठा मैसेज सामने आने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने तुरंत एक विशेष जांच दल का गठन किया, जिसकी कमान 2015 बैच के आईपीएस को सौंपी गई।

यह भी पढ़ेंः-निवेशों से चमका राजस्थान, 76 हजार 400 करोड़ रुपये एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

जांच के लिए बनाई गई थी टीम

इस टीम का नेतृत्व मुंबई पुलिस के डीसीपी मुंबई एयरपोर्ट मनीष कलवानिया कर रहे थे। जांच के बाद इस झूठी धमकी के तार राजनांदगांव से जुड़े पाए गए। जिसके बाद मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय विशेष टीम सोमवार की शाम राजनांदगांव पहुंची। शाम को ही मुंबई पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने नाबालिग को मुंबई में अपनी हिरासत में ले लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें