Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBallia Development: बलिया को लगेंगे विकास के पंख, विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र

Ballia Development: बलिया को लगेंगे विकास के पंख, विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र

Ballia Development: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के विकास को नए पंख लगने जा रहे हैं। बड़े भूभाग में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। पहले से मौजूद छोटे-बड़े औद्योगिक क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सोमवार देर रात तक कलेक्ट्रेट सभागार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यों व वित्तीय वर्ष (2024-25) की कार्ययोजना की समीक्षा की।

बाढ़ वाले इलाकों पर तेजी से होगा काम

उन्होंने कहा कि उद्योग के बिना क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। उद्योग से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कहा कि शहर के अंदर जाम वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सड़क निर्माण की कार्ययोजना बनाएं। जिससे जाम की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों का सर्वे कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सीसी रोड बनवाने को कहा।

छात्रों की सुविधाओं पर ध्यान

प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनमें सुधार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सभी सड़कों को समय सीमा के अंदर गड्ढामुक्त करने तथा सबसे अधिक क्षतिग्रस्त सड़क को सबसे पहले गड्ढामुक्त करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने पाथवे निर्माण, सड़कों के किनारे पेड़, प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी, माझी व जनेश्वर मिश्र सेतु के अंत में गेट लगाने के कार्य को भी कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शंकरपुर से विश्वविद्यालय तक आने वाली सड़क का प्रस्ताव भी कार्ययोजना में शामिल किया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा हो सके।

यह भी पढ़ेंः-बहराइच हिंसा: भारी तनाव के बीच मृतक के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी

चौड़ी सड़कों के निर्माण का आदेश

उन्होंने कहा कि जिले के दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पोल शिफ्टिंग के तहत टीडी कालेज से बहादुरपुर तक पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाए। माल्देपुर से कदम चौराहा तक बन रही सड़क कहीं चौड़ी तो कहीं संकरी न हो, सड़क एक समान बनाई जाए।

सांसद सनातन पांडेय ने गोपालपुर क्षेत्र की सड़कों को बनवाने का प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज आदि उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें