Karachi Airport Blast, कराची: पाकिस्तान में कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jinnah International Airport) के पास रविवार रात हुए भीषण विस्फोट में तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार करीमाबाद, डिफेंस और जमशेद रोड समेत शहर के कई इलाकों में विस्फोट की आवाज सुनी गई। मलीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एयरपोर्ट के ट्रैफिक सिग्नल के पास हुए विस्फोट की पुष्टि की है।
Karachi Airport के बाहर जोरदार धमाके का वीडियो आया सामने
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह (Murad Ali Shah) ने घटना के संबंध में मलीर एसएसपी (SSP) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वीडियो फुटेज में घटनास्थल पर धुआं और चारों तरफ आग फैलती दिखाई दे रही है। हालांकि, डॉन अखबार ने डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (ईस्ट) कैप्टन (रिटायर्ड) अजफर महेसर के हवाले से बताया कि विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोट की चपेट में आए सात वाहन नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि विस्फोट की वास्तविक प्रकृति का पता लगाने में समय लगेगा। फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आतंकी कृत्य है या दुर्घटना।
प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने कहा कि यह एक आईईडी विस्फोट था। विस्फोट के समय विदेशी नागरिकों का एक काफिला इलाके से गुजर रहा था। मीडिया के मुताबिक, विस्फोट जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिग्नल के पास हुआ।
#WATCH | At least three foreign nationals died while 17 others sustained injuries in a huge explosion near Jinnah International Airport, Karachi, reports Pakistan's Geo News.
(Video: Reuters) pic.twitter.com/qrJdStV9F7
— ANI (@ANI) October 7, 2024
ये भी पढ़ेंः- Israel Hezbollah War : हिजबुल्लाह का खात्मा तय ! ग्राउंड ऑपरेशन के लिए लेबनान में घुसी इजरायली सेना
घायलों की हुई पहचान
पुलिस अधिकारी डॉ. सुम्मैया सैयद ने बताया कि एक पुलिसकर्मी और एक महिला समेत कम से कम नौ घायलों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया है। घायलों में से दो को क्लिफ्टन के एक निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान पुलिस कांस्टेबल वकार अहमद (28), मोहम्मद इलियास (35), रानू खान (35), मोहम्मद नईम (51), तसलीम नूर (48), अजीम मीर (45), अली रफीक (29), मोहिउद्दीन (30), और हमजा अतीक (28) के रूप में हुई है।