Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Israel Hezbollah War : हिजबुल्लाह का खात्मा तय ! ग्राउंड ऑपरेशन के...

Israel Hezbollah War : हिजबुल्लाह का खात्मा तय ! ग्राउंड ऑपरेशन के लिए लेबनान में घुसी इजरायली सेना

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के खत्मे के लिए इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इजरायली सेना लेबनान में घुसकर जमीनी हमला शुरू कर दिए है। इजराइल अब तक लेबनान में हवाई हमले कर रहा था। इजरायल की ओर से अमेरिका को इसकी जानकारी भी दे दी गई है।

इस मामले में इजराइल डिफेंस फोर्स ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है और कहा है कि ये हमले पूरी तरह से राजनीतिक नेतृत्व में किए जा रहे हैं और जो भी सटीक खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

लगातार सुनाई दे रही धमाकों की आवाजें

इस बारे में इजरायली सेना की ओर से भी बयान आया है। कहा गया है कि ये टारगेट उनके देश की सीमा से लगे गांवों में बनाए गए थे। यह ऑपरेशन कब तक चलेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। हालांकि, यह जरूर बताया गया कि इसके लिए महीनों से तैयारी और ट्रेनिंग चल रही थी। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने तीन इमारतों को खाली करने का आदेश दिया है। इसके बाद से लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। लेबनान की राजधानी बेरूत और दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमलों की गूंज सुनाई दे रही है।

इजराइल डिफेंस द्वारा किए गए पोस्ट में कहा गया है कि ये ऑपरेशन पूरी तरह से राजनीतिक निर्णय के अनुसार किए जा रहे हैं। “नॉर्दर्न एरो” नामक यह ऑपरेशन स्थिति के आधार पर और गाजा और अन्य क्षेत्रों में चल रहे संघर्ष के साथ जारी रहेगा। इसमें आगे कहा गया है कि युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करने और इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईडीएफ हर संभव कदम उठा रहा है, ताकि उत्तरी इजरायल के लोग सुरक्षित रूप से अपने घरों में लौट सकें।

ये भी पढ़ेंः- Israel Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर की भीषण बमबारी, हिजबुल्लाह के कई कमांडर ढ़ेर

हिजबुल्लाह भी कर रहा लगातार हमले

उधर इजरायल की कार्रवाई के बाद भी हिजबुल्लाह पीछे नहीं हटा है। वह लगातार हमले कर रहा है। उसकी तरफ से बयान जारी किया गया है कि 2006 में इजरायल को हार का सामना करना पड़ा था, इस बार भी उसे ऐसा ही सबक सिखाया जाएगा।

हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने कहा है कि कई नेताओं को खोने के बावजूद हमारा मनोबल कम नहीं हुआ है। बयान में कहा गया है कि हमारे रॉकेट और मिसाइल हमले इजरायल के 150 किलोमीटर अंदर तक हो रहे हैं। हम जमीनी हमले के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें