Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसदेश की अर्थव्यवस्था को झटका ! इन आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की...

देश की अर्थव्यवस्था को झटका ! इन आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि गिरावट

नई दिल्लीः आर्थिक मोर्चे पर एक चौंकाने वाली खबर आई है। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अगस्त महीने में सालाना आधार पर घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह दर 13.4 प्रतिशत थी। इससे पिछले महीने जुलाई में इसकी वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत थी।

उद्योग मंत्रालय ने जारी किया ये बयान

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में गिरावट के कारण इस साल अगस्त में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन कम हुआ है। आंकड़ों के अनुसार आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों के उत्पादन की वृद्धि दर अगस्त महीने में घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13.4 प्रतिशत थी।

क्या कहते हैं आंकड़े

इससे पिछले महीने जुलाई में वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत थी। मंत्रालय के अनुसार हालांकि अगस्त में इस्पात और उर्वरक के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त में इस्पात उत्पादन पिछले साल इसी महीने के 10.9 प्रतिशत की तुलना में घटकर 4.5 प्रतिशत रह गया है। इसी तरह प्राकृतिक गैस के उत्पादन में अगस्त 2023 में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर की तुलना में 3.6 प्रतिशत की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2024 में देश का कोयला उत्पादन 8.1 प्रतिशत घटा है, जबकि अगस्त 2023 में इसमें 17.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अगस्त में कच्चे तेल के उत्पादन में सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः-रिपोर्ट में खुलासा, मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का घटा वैल्यूएशन

आईआईपी में 40 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी

इसके अलावा सीमेंट और बिजली उत्पादन में अगस्त में क्रमश: 3 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-अगस्त के दौरान आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में यह आंकड़ा आठ प्रतिशत था। गौरतलब है कि आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें