Rajasthan, जयपुरः प्रदेश में बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने लगी हैं। 18 सितंबर को नया सिस्टम बनने से पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां तेज होंगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में आने वाले दिनों में छिटपुट बारिश ही देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में राज्य से मानसून की विदाई होने की संभावना है।
अभी नहीं होगी मौसम की विदाई
फिलहाल मानसून की विदाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं बनी हैं। शनिवार को भीलवाड़ा, माउंट आबू और प्रतापगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 15 से 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है तथा अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा छिटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश की संभावना है।
शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश सापू (धौलपुर) में 32 मिमी और पश्चिमी राजस्थान में सांचौर (जालौर) में 17 मिमी दर्ज की गई। श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 36.6 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।
पूर्वी राजस्थान में 18 सितंबर से नया सिस्टम बन रहा है। इसके चलते दो-तीन दिन तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी।
यह भी पढ़ेंः-PM Modi ने कहा- किसानों के हित में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही सरकार
बारिश थमते ही बढ़ने लगा जयपुर का तापमान
बारिश थमते ही जयपुर के तापमान में उछाल देखने को मिला। जयपुर का दिन का तापमान एक डिग्री से ज्यादा बढ़ा, जबकि रात का तापमान एक डिग्री से ज्यादा गिरा। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर हल्के और छिटपुट बादल छाए रहे। सूरज दिनभर बादलों के बीच लुका-छिपी खेलता रहा। इस दौरान हल्की हवाएं भी चलीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)