Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअवकाश मांगने पहुंचा पुलिसकर्मी निलंबित, छुट्टी न मिलने पर पत्नी ने दी...

अवकाश मांगने पहुंचा पुलिसकर्मी निलंबित, छुट्टी न मिलने पर पत्नी ने दी थी आत्महत्या की धमकी

Bijnor News : बिजनौर जनपद के नांगलसोती में ड्यूटी छोड़कर पत्नी के लिए छुट्टी की मांग करने नांगल थाने पहुंचे पुलिसकर्मी आशीष को जांच के बाद निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, छुट्टी नहीं देने पर पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने की धमकी भी दी गई थी। सीओ नजीबाबाद की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर SP ने यह कार्रवाई की।

छुट्टी की मांग को लेकर पहुंचा था आरक्षी   

बता दें, रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी आशीष रुहिल की तीन सितंबर को नजीबाबाद के पीएनबी पर ड्यूटी लगाई गई थी। आरक्षी ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने में तैनात अपनी पत्नी के लिए छुट्टी की मांग लेकर पहुंचा था। आरोप है कि, उसने नांगल थाना प्रभारी की कार को थाने के मुख्य गेट पर रोककर पत्नी को छुट्टी देने की मांग की। आरक्षी आशीष ने छुट्टी नहीं देने पर अपनी पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने की धमकी भी दी थी।

ये भी पढ़ें: Haryana BJP Candidate List : भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, विनेश के खिलाफ ‘कैप्टन’ को मैदान में उतारा

Bijnor News :  CO दीपक सिंह ने की मामले की जांच 

सीओ देश दीपक सिंह ने मामले की जांच की। अनुशासनहीनता बरतने, थाने का माहौल खराब करने, ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने जाने, गार्ड रजिस्टर में गार्ड कमांडर को गलत सूचना देने के संबंध में सीओ नजीबाबाद की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर SP ने आरक्षी आशीष रुहिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें