Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeओलंपिक 2024Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पर धनवर्षा करेगी हरियाणा सरकार , सरकारी नौकरी...

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पर धनवर्षा करेगी हरियाणा सरकार , सरकारी नौकरी देने का ऐलान

Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट बाहर हो गईं। जिसके बाद भी हरियाणा सरकार ने विजेता खिलाड़ियों के समान ही उन्हें स्वागत और अन्य सुविधाएं देने का ऐलान किया है। बता दें, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार की रात आला अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाकर इस बारे में बातचीत की। इसके बाद एक्स पर पोस्ट कर ऐलान किया।

vinesh-phogat

विनेश को दी जाएगी 4 करोड़ की राशि  

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिखा है कि, हमारे हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया। किसी भी कारण से वह फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि, विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी।

सरकारी नौकरी देने का ऐलान  

उल्लेखनीय है कि, हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ी के मेडल जीतने पर पहले से ही इनाम की घोषणा कर चुकी है। फोगाट सिल्वर मेडल के मुकाबले को जीत चुकी हैं, इसलिए उन्हें सरकार की तरफ से 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा उनको सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें : BJP विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, CM भजनलाल जताया दुख

बता दें, पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने भी विनेश को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। विवि के संस्थापक एवं राज्यसभा सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि, हमारे लिए विनेश ने अभी भी पदक विजेता है। उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें